UP में सुर्खियों में छाए रहे ‘आई लव मोहम्मद’ और मस्जिद विवाद, दुकानों पर नाम लिखना भी चर्चा में

व्यापार admin 31 Dec 2025, 10:21 pm 1 min read
Year Ender 2025: उत्तर प्रदेश में दुकानों, ढाबों पर मालिकों के नाम लिखने के आदेश, ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर पुलिस की गिरफ्तारियां और वक्फ संपत्ति पंजीकरण जैसे मुद्दे सुर्खियों में छाए रहे. उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिदों और मदरसों के लिए कानून बनाने में लगी रही. जुलाई-अगस्त के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों का निरीक्षण कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ढाबा मालिकों को गुंडों ने उनकी धर्म की पहचान जानने के लिए उनकी पैंट उतारने पर मजबूर किया. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस टी हसन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों के लिए पहचान पत्र प्रदर्शित करने के नियम की निंदा की. अप्रैल में परामर्श प्रक्रिया पूरी होने के बाद वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 लागू किया गया. इसके बाद सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर किया गया.